हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने डाला वोट, लोगों से की मतदान करने की अपील
हैदराबाद लोकसभा सीट से एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "मैं यही कहना चाहूंगी कि आपका एक कदम सिर्फ हैदराबाद और तेलंगाना को नहीं बल्कि देश को आगे लेकर जाएगा। इससे तेलंगाना का विकास तो होगा ही, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 5वीं से पहले नंबर पर ले जाएगा"। बात दें कि इस लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में तेलंगाना की हैदराबाद समेत 17 सीटों पर चुनाव हो रहा है। ये सीटें हैं - आदिलाबाद, पेद्दापल्ली, करीमनगर, निज़ामाबाद, ज़ाहिराबाद, मेडक, मलकाजगिरी, सिकंदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुरनूल, नालगोंडा, भोंगीर, वारंगल, महबूबाबाद और खम्मम हैं।
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने अमृता विद्यालयम(मतदान केंद्र) में मतदान किया। pic.twitter.com/nnU0PuKN1k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, "मैं यही कहना चाहूंगी कि आपका एक कदम सिर्फ हैदराबाद और तेलंगाना को नहीं बल्कि देश को आगे लेकर जाएगा। इससे तेलंगाना का विकास तो होगा ही, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 5वीं से पहले नंबर पर ले… https://t.co/1QbeBG2oV5 pic.twitter.com/CPCA34Hd7L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024