पं. चंपारण से बीजेपी उम्मीदवार संजय जायसवाल ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव छठे चरण में बिहार की पश्चिम चंपारण सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय जायसवाल ने बेतिया के एक मतदान केंद्र में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "देश की जनता का विश्वास है कि इस बार 400 पार होगा। 2014 में हमने 272(सीटों) की बात की तब विरोधी यही बोल रहे थे। 2019 में हमने कहा कि 300 पार करेंगे। उस समय भी इन्होंने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला। विरोधी जैसे 2014 और 2019 में फेल हुए वैसे ही 2024 में भारी नुकसान के साथ अप्रासंगिक हो जाएंगे।"
#WATCH पश्चिम चंपारण (बिहार): लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय जायसवाल ने मतदान केंद्र आदर्श वीआईपी मध्य विद्यालय, बेतिया पहुंचकर अपना वोट डाला। pic.twitter.com/l4px5JsxfZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
#WATCH पश्चिम चंपारण (बिहार): पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय जायसवाल ने मतदान करने के बाद कहा, "देश की जनता का विश्वास है कि इस बार 400 पार होगा...2014 में हमने 272(सीटों) की बात की तब विरोधी यही बोल रहे थे। 2019 में हमने कहा कि 300 पार करेंगे। उस समय भी… pic.twitter.com/9LxEZkBdTT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024