Jabalpur News: डीप ब्रेन लीजनिंग, पार्किंसन जैसी बीमारियों से मिली राहत
Jabalpur News: पार्किंसन रोग, डिस्टोनिया, कम्पन, मिर्गी इत्यादि बीमारियों से पीड़ित मरीजों को अब डीप ब्रेन लीजनिंग उपचार से राहत मिल रही है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में यह उपचार सुविधा शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि यह सुविधा देने वाला यह मध्य भारत का एकमात्र केंद्र है। बता दें कि पार्किंसन रोग, डिस्टोनिया, कम्पन, मिर्गी इत्यादि बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए डीप ब्रेन लीजनिंग एक प्रभावित एवं सुरक्षित उपचार है। उक्त प्रक्रिया तब की जाती है जब मरीज दवाओं के प्रति प्रतिरोधी हो जाता है या उसकी बीमारी गंभीर अवस्था में पहुँच चुकी हाती है। पीड़ित मरीज सोमवार एवं बुधवार को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक न्यूरोसर्जरी ओपीडी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आ सकते हैं।
Update: 2024-10-15 13:13 GMT