श्रीलंका का स्कोर डेढ़ सौ के पार
सौ रन के आसपास अपने टॉस तीन बल्लेबाजों को गवां चुकी श्रीलंकाई टीम की पारी को समराविक्रमा और चरिथ असलंका की जोड़ी ने संभाली और अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय श्रीलंका का स्कोर 29 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 158 रन है।
Update: 2023-10-21 11:32 GMT