बागियों का हाल
बुरहानपुर
नंदकुमार सिंह के बेटे हर्षवर्धन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़े, फिलहाल चौथे नंबर पर हैं. बीजेपी प्रत्याशी अर्चना चिटनिस आगे.
सीधी
पेशाब कांड के बाद केदारनाथ शुक्ल का टिकट कटा. बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़े. दूसरे राउंड की गिनती के बाद तीसरे नंबर पर, बीजेपी की रीति पाठक आगे.
मुरैना
भाजपा के पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह बसपा उम्मीदवार के रूप में मुरैना सीट से चुनाव लड़ा. छठवें राउंड के बाद तीसरे नंबर पर. कांग्रेस के दिनेश गुर्जर आगे.
भिंड
मौजूदा विधायक संजीव सिंह 2018 में बीएसपी से चुनाव जीते. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए. टिकट नहीं मिला तो फिर बीएसपी से मैदान में उतरे. अब तीसरे नंबर पर हैं. बीजेपी के नरेंद्र सिंह कुशवाहा आगे.
सतना
भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रत्नाकर चतुर्वेदी बसपा में शामिल हुए और भाजपा के चार बार के लोकसभा सांसद गणेश सिंह से मुकाबला किया. 4 राउंड के बाद तीसरे नंबर पर. बीजेपी के गणेश सिंह आगे
राजनगर
भाजपा नेता और खजुराहो विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष घासीराम पटेल पिछले महीने बसपा में शामिल हुए. चौथे राउंड के बाद तीसरे नंबर पर, बीजेपी के अरविंद पटेरिया आगे.
नागौद
नागौद सीट से पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने टिकट नहीं मिलने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और बसपा में शामिल हो गए. दूसरे राउंड के बाद सबसे आगे.
डॉ अम्बेडकर नगर
पूर्व कांग्रेस नेता अंतर सिंह दरबार निर्दलीय मैदान में हैं. पांचवें राउंड के बाद दूसरे नंबर पर है. बीजेपी की उषा ठाकुर आगे
आलोट
पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डु ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर आलोट से निर्दलीय चुनाव लड़ा. पांचवे राउंड के बाद तीसरे नंबर पर, बीजेपी के चिंतामणी मालवीय आगे.
त्योंथर
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी इस सीट से रमाशंकर सिंह से टिकट गंवाने के बाद 19 अक्टूबर को बीजेपी में शामिल हो गए. सातवें राउंड के बाद दूसरे नंबरर पर. कांग्रेस के रामा शंकर सिंह आगे.
सुमावली
मौजूदा विधायक एदल सिंह कुशवाह, कुलदीप सिकरवार से नामांकन हारने के बाद बसपा में चले गए. हालांकि, कांग्रेस ने सुधार किया और कुशवाह को अपना टिकट दिया, जो बसपा छोड़ पार्टी में फिर से लौट आए. इसके बाद सिकरवार बीएसपी से मैदान में उतरे. पांचवे राउंड के बाद आगे.
पोहरी
कांग्रेस का टिकट कैलाश कुशवाह से हारने के बाद प्रधुम्न वर्मा बसपा में शामिल हो गए. चौथे राउंड के बाद तीसरे नंबर पर. कांग्रेस के कैलाश कुशवाहा आगे.