कांके विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों-जवानों के बीच झड़प

कांके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोकदोरा पंचायत भवन में ग्रामीणों और जवानों के बीच झड़प का मामला सामने आया है।  करीब आधा घंटे तक ईवीएम बाधित रहने से मतदाताओं और पोलिंग बूथ पर तैनात आईटीबीपी जवानों से झूमा झपटी हो गई। इस दौरान आईटीबीपी की एक टुकड़ी अचानक पोलिंग बूथ पहुंची और ग्रामीण मतदाताओं से बिना वेरीफेक्शन और जानकारी के उनसे बहस करने लगी। ग्रामीण मतदाताओं का कहना है कि आईटीबीपी के जवानों की एक टुकड़ी ने उनसे से जबरन धक्का मुक्की और गलत बर्ताव किया है। उन्होंने जवानों पर लाठी मारने का आरोप लगाया है। इसके बाद भगदड़ मचने से मतदान काफी समय तक बाधित रहा। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार करने का भी प्रयास किया। लेकिन, बाद में मामला को शांत से सुलझा लिया गया। 

Update: 2024-11-13 11:49 GMT

Linked news