तमाड़ के आरहंगा पोलिंग पर पहली बार मतदान

रांची के तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के आरहंगा पोलिंग बूथ (पीएस नंबर 2,96,297) में पहली बार मतदान हो रहा है। दरअसल, यहां पर नक्सली गतिविधियों को देखते हुए इस जगह को रिलोकेट कर दिया जाता था। ऐसे में वोट डालने के लिए चोरी छिपे जाना पड़ता था। जानकारी के मुताबिक, इस इलाके के अधिकांश लोगों ने मतदान नहीं किया है। 

बीते कुछ दिनों से जारी एंटी नक्सल अभियान की वजह से इलाके में नक्सली हमलों का प्रभाव काफी हद तक घट गया है। लिहाजा, इलाके के चयनित जगहों पर वोटिंग कराई जा र ही है। चुनाव के प्रति पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे मतदाता काफी उत्साहित है। लोग लंबी कतारों में लगकर अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने पहुंच रहे हैं।

Update: 2024-11-13 09:20 GMT

Linked news