दोपहर 3 बजे तक 47.53 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान, मुंबई में पोलिंग बूथ पर उतरे फिल्मी सितारे
चुनाव आयोग के आंकडों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के पांचवे फेज में दोपहर तीन बजे तक 47.53 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा मतदान के मामले में दोबारा बंगाल पहले नंबर पर आ गया है। वहीं महाराष्ट्र में अभी भी सबसे पहले चल रहा है। बंगाल में 62.26 और महाराष्ट्र में 38.77 फीसदी वोटिंग हुई है। इनके अलावा लद्दाख में 61.26, यूपी में 47.55, झारखंड में 53.90, बिहार में 45.33, जम्मू-कश्मीर में 44.90 और ओडिशा में 48.95 फीसदी मतदान हुआ है।
वहीं ओडिशा की 35 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर एक बजे तक 48.95 फीसदी मतदान हुआ। वहीं झारखंड की गांडेय और यूपी की लखनऊ ईस्ट पर हो रहे उपचुनाव में क्रमश: 53.82 और42.53 फीसदी मतदान हुआ।
Update: 2024-05-20 10:18 GMT