सुबह 11 बजे तक 24.87 फीसदी मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में देश के 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे चुनाव में सुबह 11 बजे तक 24.87 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग पं. बंगाल में 32.78 जबकि सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 14.94 फीसदी हुई। इसके अलावा मध्यप्रदेश में 32.38, झारखंड में 27.40, यूपी में 27.12, बिहार में 22.54, तेलंगाना में 9.51, ओडिशा में 23.28, आंध्र प्रदेश में 23.10 और महाराष्ट्र में 17.51 फीसदी वोटिंग हुई।
Update: 2024-05-13 06:34 GMT