हेमंत सोरेन ने बोला ईडी पर हमला
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने ईडी की ओर से लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा, "आज मुझे 8.5 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अगर उनमें हिम्मत है तो मेरे नाम पर दर्ज जमीन के दस्तावेज दिखाएं। अगर यह साबित हो गया तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा।"
#WATCH | Former Jharkhand CM and JMM leader Hemant Soren says, "Today I have been arrested on charges of 8.5 acre land scam. If they have the courage, then show the documents of the land registered in my name. If it is proved, I will quit politics..." pic.twitter.com/q1WfVJ8P05
— ANI (@ANI) February 5, 2024
Update: 2024-02-05 07:22 GMT