साउथ अफ्रीका ने बनाया सबसे बड़ा वर्ल्ड कप टोटल
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने क्विटन डिकॉक (100 रन), रासी वान डर दुसें (108 रन) और एडन मार्करम (106 रन) तीनों बल्लेबाजों की शतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 428 रनों का विशालकाय टोटल हासिल किया। साउथ अफ्रीका टीम का यह टोटल वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिन्होंने साल 2015 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 417 रनों का टोटल बनाया था।
Update: 2023-10-07 12:51 GMT