हर तरह की मदद मुहैया कराई गई-खेल मंत्री
लोकसभा में खेल मंत्री ने ये भी बताया कि विनेश फोगाट को सरकार की ओर से किस तरह की मदद मुहैया कराईमुहैया कराई गई। मनसुख मंडाविया ने बताया कि सरकार ने उन्हें हर संभव मदद दी। उनके लिए पर्सनल स्टाफ नियुक्त किए। हंगरी के मशहूर कोच वोलेर अकोस और फिजियो अश्विनी पाटिल को तैनात किया गया। कई स्पारिंग पार्टनर्स, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंंग एक्सपर्ट को पैसे दिए गए। उधर, सांसद उनकी बात से संतुष्ट नहीं हुए। विपक्षी सांसदों ने सरकार से इस मामले को हाई लेवल पर उठाने की मांग की। पूछा-आपने अब तक क्या-क्या किया बताइए। खेल मंत्री के जवाब से नाराज सांसद सदन से वॉकआउट कर गए।
Update: 2024-08-07 10:25 GMT