स्पाइसजेट ने 14 नई घरेलू उड़ानें शुरू की
सुविधा स्पाइसजेट ने 14 नई घरेलू उड़ानें शुरू की
Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-20 14:30 GMT
हाईलाइट
- स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निजी बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने शुक्रवार को 14 नई घरेलू उड़ानें शुरू कीं। नई स्पाइसजेट उड़ानें भावनगर-दिल्ली, भावनगर-सूरत, ग्वालियर-जयपुर, किशनगढ़ (अजमेर)-मुंबई, पुणे-तिरुपति और वाराणसी-देहरादून को जोड़ेगी।
एयरलाइन भावनगर को मुंबई से जोड़ने वाली एक नॉन-स्टॉप उड़ान भी शुरू करेगी। स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने एक बयान में कहा, क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने और छोटे शहरों को देश के विमानन मानचित्र पर लाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, स्पाइसजेट 14 नई उड़ानें शुरू कर रही है। हम भावनगर को मुंबई से भी जोड़ेंगे। भावनगर गुजरात का छठा बड़ा शहर है, जहां स्पाइसजेट उड़ान भरेगी।
आईएएनएस