घरेलू वायदा बाजार में करीब 7 साल के उच्चस्तर पर चांदी, सोना भी चमका

घरेलू वायदा बाजार में करीब 7 साल के उच्चस्तर पर चांदी, सोना भी चमका

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-13 19:00 GMT
घरेलू वायदा बाजार में करीब 7 साल के उच्चस्तर पर चांदी, सोना भी चमका
हाईलाइट
  • घरेलू वायदा बाजार में करीब 7 साल के उच्चस्तर पर चांदी
  • सोना भी चमका

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। सोने और चांदी के दाम में सोमवार को जबरदस्त तेजी आई। घरेलू वायदा बाजार में चांदी का भाव 2013 के बाद पहली बार एमसीएक्स पर 53,000 रुपये प्रति किलोग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार चला गया। सोने का भाव भी 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चल रहा था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी के सितंबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 1738 रुपये यानी 3.38 फीसदी की तेजी के साथ 53100 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले चांदी का भाव 53,184 रुपये प्रति किलोग्राम तक उछला, जोकि सितंबर 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। एमसीएक्स पर 10 सितंबर, 2013 को चांदी का भाव 53955 रुपये प्रति किलोग्राम तक उछला।

एमसीएक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 305 रुपये की तेजी के साथ 49168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 49265 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला।

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News