गणतंत्र दिवस के मौके पर नहीं होगा कारोबार, अब 27 को खुलेगा बाजार
शेयर बाजार गणतंत्र दिवस के मौके पर नहीं होगा कारोबार, अब 27 को खुलेगा बाजार
- आज देश के सभी ट्रेडिंग बाजार बंद रहेंगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (26 अगस्त 2023, गुरुवार) गणतंत्र दिवस के अवसर पर बंद रहेगा। बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आज देश के सभी ट्रेडिंग बाजार बंद रहेंगे और इक्विटी, करेंसी और डेरिवेटिव सेगमेंट में सोमवार को कोई काम नहीं होगा। कमोडिटी खंड में, सुबह और शाम दोनों सत्र में कारोबार निलंबित रहेगा।
आपको बता दें कि, शुक्रवार यानी 27 अगस्त, 2023 को बाजार कारोबार के लिए सामान्य रूप से खुला रहेगा। वहीं अगले माह फरवरी के बाद मार्च में दो दिन बाजार पूर्णत: बंद रहेगा। 7 मार्च 2023 को होली और 30 मार्च 2023 को राम नवमी के अवसर पर बंद रहेगा।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (25 जनवरी 2023, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 129.91 अंक यानी कि 0.21% नीचे 60,848.84 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 46 अंक यानी कि 0.25% नीचे 18,072.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को भी बंद होते समय भी बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 773.69 अंक यानी कि 1.27% नीचे 60,205.06 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 226.35 अंक यानी कि 1.25% नीचे 17,891.95 के स्तर पर बंद हुआ था।