बजट के बाद 400 अंक से ज्यादा लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में भी 100 अंकों की गिरावट
बजट के बाद 400 अंक से ज्यादा लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में भी 100 अंकों की गिरावट
- सेंसेक्स 103.34 अंकों की तेजी के साथ 40
- 011.40 पर और निफ्टी 25 अंकों की मजबूती के साथ 11
- 972.35 पर खुला था
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया। बजट पेश होने के बाद प्रमुख सूचकांक सूचकांक सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दोपहर 13.28 बजे 414.38 अंकों यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 39,493.68 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स 39,481.01 तक लुढ़का जबकि सेंसेक्स सुबह मजबूती के साथ 39,990.40 पर खुला और 40,032.41 तक उछला था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 121.75 अंकों यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 11,825 पर कारोबार कर रहा था। जबकि इससे पहले निफ्टी मजबूती के साथ 11,964.75 पर खुलने के बाद 11,981.75 तक उछला लेकिन बजट पेश होने के बाद 11,825 तक लुढ़क गया।
बता दें कि, बजट से एक दिन पहले गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ था। सेंसेक्स 68.81 अंकों की बढ़त के साथ 39,908.06 पर और निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 11,946.75 पर बंद हुआ था।