Opening Bell: सेंसेक्स 65 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,163 के नीचे खुला; रुपए में भी गिरावट
Opening Bell: सेंसेक्स 65 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,163 के नीचे खुला; रुपए में भी गिरावट
- डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे की कमजोरी के साथ 71.33 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 16.70 अंक या 0.14% नीचे गिरकर 12163.70 पर
- सेंसेक्स 65.19 अंक या 0.16% की गिरावट के साथ 41321.21 पर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन आज शुक्रवार को गिरावट का रुख है। सेंसेक्स 65.19 अंक या 0.16% की गिरावट के साथ 41321.21 पर और निफ्टी 16.70 अंक या 0.14% नीचे गिरकर 12163.70 पर खुला है। लगभग 517 शेयरों में तेजी, 267 शेयरों में गिरावट और 50 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें - MG Motor ने भारत में लॉन्च की ZS EV, सिंगल चार्ज पर देगी 340 km की रेंज
इन शेयरों में तेजी
यस बैंक, कोल इंडिया, ज़ी ईएनटी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक इंडेक्स में प्रमुख लाभार्थियों में से हैं। जबकि पावर ग्रिड, अदानी गैस, बायोकॉन और पीएनबी हाउसिंग के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।
यह खबर भी पढ़ें - यदि 20 लाख रुपए तक है आपकी इनकम, तो मिल सकती है ये बड़ी राहत
रुपए में 6 पैसे की गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे की कमजोरी के साथ 71.33 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 71.26 के स्तर पर बंद हुआ था।
यह खबर भी पढ़ें - करदाताओं को मासिक जीएसटी रिटर्न भरने के लिए मिली ये सुविधा, देखें नियम
गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 271.02 अंक की बढ़त के साथ 41,386.40 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान 41,413.96 का उच्च और 41,098.91 का निचला स्तर छुआ था। जबकि निफ्टी 73.45 अंक की बढ़त के साथ 12,180.35 पर बंद हुआ था।