उप्र : अभिलेखों के सत्यापन के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 9 दिसंबर से

उप्र : अभिलेखों के सत्यापन के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 9 दिसंबर से

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-07 07:12 GMT
उप्र : अभिलेखों के सत्यापन के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 9 दिसंबर से
हाईलाइट
  • उप्र : अभिलेखों के सत्यापन के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 9 दिसंबर से

लखनऊ, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। यूपी के परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार रिक्त पदों के सापेक्ष हुई नियुक्ति में जिन अभ्यर्थियों की प्रथम चरण की काउंसलिंग किसी अभिलेख विसंगति की वजह से नहीं हो पाई थी। उनको बेसिक शिक्षा विभाग ने एक और मौका दिया है। अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार जो अभ्यर्थियों किसी भी कारण से प्रथम चरण की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए थे। उनके लिए 9,10 व 11 दिसंबर को फिर से काउंसलिंग आयोजित होगी।

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में हुई शिक्षक भर्ती में बहुत से अभ्यर्थी पहले चरण की काउंसलिंग में अभिलेखों में कोई न कोई त्रुटि की वजहह से शामिल नहीं हो पाए थे। इन अभ्यर्थियों को एक और मौका देते हुए 9,10 व 11 दिसंबर को फिर से काउंसलिंग आयोजित कराई जाएगी। काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थियों को 12 दिसंबर को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा वह अभ्यर्थी जो प्रथम चरण की काउंसलिंग में किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाए थे। वह अभ्यर्थी भी 9 दिसंबर से होने वाली काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे। इन अभ्यर्थियों को भी 12 दिसंबर को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

वीकेटी/एसजीके

Tags:    

Similar News