Fuel Price: तीन दिन राहत के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कितनी चुकाना होगी कीमत

Fuel Price: तीन दिन राहत के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कितनी चुकाना होगी कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-27 03:25 GMT
Fuel Price: तीन दिन राहत के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कितनी चुकाना होगी कीमत
हाईलाइट
  • डीजल के दाम में 15 से 16 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी
  • पेट्रोल की कीमत 24 से 25 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाई गईं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसका सीधा असर घरेलू बाजार में दिखाई दे रहा है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने आज (27 फरवरी, शनिवार) फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। 

आज पेट्रोल के दाम में जहां 24 से 25 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं डीजल 15 से 16 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। बता दें कि इससे पहले तीन दिनों तक दोनों ईंधन के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया था। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...

ब्रिटेन की कोर्ट ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का आदेश दिया

पेट्रोल- डीजल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली सहित आर्थिक राजधानी मुंबई और महानगर कोलकाता व चैन्नई में पेट्रोल डीजल के दाम एतिहासिक स्तर पर पहुंच गए हैं। इनकी कीमत इस प्रकार हैं:-

महानगर

पेट्रोल      

डीजल

दिल्ली 

91.17 रुपए प्रति लीटर

81.47 रुपए प्रति लीटर

मुंबई

97.57 रुपए प्रति लीटर

88.60 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता 

91.35 रुपए प्रति लीटर

84.35 रुपए प्रति लीटर

चैन्नई

93.11 रुपए प्रति लीटर

86.45 रुपए प्रति लीटर

विश्व बैंक ने कृषि को बढ़ावा देने के लिए परियोजना पर हस्ताक्षर किए

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

Tags:    

Similar News