Fuel Price: राजधानी में पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, जानें आज आपके शहर में क्या है कीमत?
Fuel Price: राजधानी में पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, जानें आज आपके शहर में क्या है कीमत?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच आम जनता को महंगाई का सबसे बड़ा डंक पेट्रोल- डीजल (Petrol- diesel) की बढ़ती कीमतों के रूप में झेलना पड़ रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में मामूली तेजी के बीच बीते 18 दिनों से लगातार ईंधन के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। हालात यह हैं कि पहली बार पेट्रोल के मुकाबले डीजल महंगा हो गया है। हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जहां बुधवार को पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं डीजल की कीमत 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
हालांकि, अन्य राज्यों में डीजल अभी भी पेट्रोल से सस्ता है। इसकी वजह है दिल्ली में लगने वाला टैक्स जो पेट्रोल पर 64 फीसदी और डीजल पर 63 फीसदी लगता है। टैक्स लगभग एक बराबर लगने की वजह से ये कीमतों का अंतर लगभग खत्म हो गया है।
रेलवे 14 अप्रैल से पहले की गई बुकिंग रद्द करेगी
18 दिनों में इतना महंगा हुआ ईंधन
भारतीय तेल (Indian Oil) विपणन कंपनियों ने आज (बुधवार, 24 जून) पेट्रोल की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। यानी कि यह कल के दाम पर स्थिर है, हालांकि डीजल के दाम में 48 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। देखा जाए तो राजधानी दिल्ली में 18 दिनों में पेट्रोल 8.50 रुपए लीटर महंगा हो गया तो वहीं डीजल की कीमत में 10.48 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है। फिलहाल जानते हैं आज देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम...
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 86.54 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 81.45 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 83.04 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।
नारियल का एमएसपी 2700 रुपये प्रति क्विंटल घोषित, 5 फीसदी की वृद्धि
डीजल की कीमत
इसी तरह दिल्ली में आज डीजल 79.88 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं मुंबई में डीजल की कीमत 78.22 रुपए प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 77.06 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 77.17 रुपए चुकाना होंगे।
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।