Fuel Price: पेट्रोल-डीजल के नए दाम हुए जारी, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

Fuel Price: पेट्रोल-डीजल के नए दाम हुए जारी, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-20 03:08 GMT
Fuel Price: पेट्रोल-डीजल के नए दाम हुए जारी, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत
हाईलाइट
  • आगामी दिनों में बढ़ सकती है कीमत
  • डीजल की कीमत भी है जस की तस
  • पेट्रोल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल (Crude oil) बाजार में तेजी के चलते एक बार फिर से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की कीमतें आसमान छूती नजर आ रही हैं। सरकारी तेल कं​पनियां आम आदमी की जेब पर हर रोज भार बढ़ा रही हैं। हालात यह हैं कि देश के कई शहरों में एक लीटर पेट्रोल के लिए करीब 105 रुपए तक चुकाना पड़ रहे हैं। जो कि अब तक की सबसे ज्यादा चुकाए जाने वाली कीमत है। हालांकि आज (20 मई, गुरुवार) कुछ राहत मिली है, जब भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने दोनों ईंधन के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया गयाा है। 

आखिरी बार 18 मई को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 27 पैसे प्रति लीटर तो डीजल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की थी। देखा जाए तो आज लगातार दूसरे दिन आमजन को राहत मिली है। लेकिन जानकारों की मानें तो यह राहत नाकाफी है और आगामी दिनों में दोनों ही ईंधन की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगा। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...

IDBI बैंक होगा प्राइवेट, सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी

पेट्रोल- डीजल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली सहित आर्थिक राजधानी मुंबई और महानगर कोलकाता व चैन्नई सहित अन्य शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। इनकी कीमत इस प्रकार हैं:-

महानगर

पेट्रोल      

डीजल

दिल्ली 

92.85 रुपए प्रति लीटर

83.51 रुपए प्रति लीटर

मुंबई

99.14 रुपए प्रति लीटर

90.71 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता 

92.92 रुपए प्रति लीटर

86.35 रुपए प्रति लीटर

चैन्नई

94.54 रुपए प्रति लीटर

87.81 रुपए प्रति लीटर

नोएडा

90.66 रुपए प्रति लीटर

83.97 रुपए प्रति लीटर

भोपाल

100.91 रुपए प्रति लीटर 

91.90 रुपए प्रति लीटर

इंदौर

100.98 रुपए प्रति लीटर

91.99 रुपए प्रति लीटर

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Tags:    

Similar News