Fuel Price: लंबे समय बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक साथ कटौती, जानें क्या है आज के दाम

Fuel Price: लंबे समय बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक साथ कटौती, जानें क्या है आज के दाम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-10 03:28 GMT
हाईलाइट
  • आगामी दिनों में बढ़ सकती है ईंधन की कीमत
  • डीजल के दाम 10 से 12 पैसे तक कम हुए
  • पेट्रोल की कीमत 8 से 9 पैसे तक गिरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की जनता को आज (गुरुवार, 10 सितंबर) लंबे समय बाद पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel) की कीमतों में एक साथ गिरावट से राहत मिली है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने पेट्रोल की कीमत में जहां 8 से 9 पैसे की कटौती की है। वहीं डीजल का भाव भी 10 से 12 पैसे प्रति लीटर तक गिरा है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल (Crude oil) बाजार को लगातार मंदी का सामना करना पड़ रहा है। बावूजद इसके घरेलू बाजार में लगातार ईंधन के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

कच्चे तेल की कीमतों में सुस्त होने के बावजूद घरेलू बाजार में बीते सप्ताह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में या तो कभी बढ़ोतरी और कभी स्थिरता यानी कि कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। बात करें बीते माह अगस्त की तो पेट्रोल की कीमत में लगातार वृद्धि देखने को मिली। जबकि इससे पहले जुलाई माह में डीजल का भाव बेतहाशा बढ़ाया गया था। आइए जानते हैं आज के दाम...

माइक्रो इरिगेशन के तहत 5 साल में 100 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य : तोमर

पेट्रोल- डीजल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली सहित आर्थिक राजधानी मुंबई और महानगर कोलकाता व चैन्नई में पेट्रोल डीजल के दाम इस प्रकार हैं:- 

महानगर

पेट्रोल      

डीजल

दिल्ली 

81.99 रुपए प्रति लीटर

73.05 रुपए प्रति लीटर

मुंबई

88.64 रुपए प्रति लीटर

79.57 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता 

83.49 रुपए प्रति लीटर

76.55 रुपए प्रति लीटर

चैन्नई

84.96 रुपए प्रति लीटर

78.38 रुपए प्रति लीटर

युगांडा में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 1 अक्टूबर से बहाल होंगी

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

Tags:    

Similar News