Opening bell: सेंसेक्स में 50 हजार के ऊपर खुला, निफ्टी में भी तेजी

Opening bell: सेंसेक्स में 50 हजार के ऊपर खुला, निफ्टी में भी तेजी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-02 04:42 GMT
Opening bell: सेंसेक्स में 50 हजार के ऊपर खुला, निफ्टी में भी तेजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार मार्च माह और कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (02 मार्च, मंगलवार) मजबूती के साथ खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 408.25 अंकों की बढ़त के साथ 50,258.09 पर खुला और 50,358.73 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 50,008.50 रहा।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 103.75 अंकों की तेजी के साथ 14,865.30 पर खुला और 14,906.90 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 14,813.65 रहा। 

लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से मिली राहत

सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 500 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 50,300 के उपर तक चढ़ा और निफ्टी 14,900 के उपर चला गया।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान पावर ग्रिड, अडाणी पोर्ट्स, ONGC, हिंदुस्तान यूनिलीवर और डिविस लैब के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा मोटर्स, श्री सीमेंट, NTPC, SBI लाइफ और UPL के शेयर लाल निशान पर खुले।

ब्रिटेन की कोर्ट ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का आदेश दिया

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें FMCG, IT, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

सेंसेक्स मंगलवार सुबह 9.43 बजे बीते सत्र से 379.75 अंकों यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 50,229.59 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 125.30 अंकों यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 14,886.85 पर बना हुआ था।

Tags:    

Similar News