सेंसेक्स 288 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी में भी तेजी
ओपनिंग बेल सेंसेक्स 288 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी में भी तेजी
- निफ्टी 78.80 पॉइंट ऊपर 18106.50 के स्तर पर खुला
- सेंसेक्स 288.18 अंक ऊपर 60909.95 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (23 जनवरी 2023, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 288.18 अंक यानी कि 0.48% ऊपर 60909.95 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 78.80 पॉइंट यानी कि 0.44% ऊपर 18106.50 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1620 शेयरों में तेजी आई, 616 शेयरों में गिरावट आई और 143 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख लाभ में थे, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज लैब्स, अदानी एंटरप्राइजेज और आईटीसी के शेयर लाल निशान पर थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (20 जनवरी 2023, शुक्रवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 7.58 अंक यानी कि 0.01% की गिरावट के साथ 60850.85 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 1.50 पॉइंट यानी कि 0.01% की गिरावट के साथ 18106.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 236.66 अंक यानी कि 0.39% की गिरावट के साथ 60,621.77 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 80.20 पॉइंट यानी कि 0.44% की गिरावट के साथ 18,027.65 के स्तर पर बंद हुआ था।