सेंसेक्स 195 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी 17,700 के आसपास रहा

ओपनिंग बेल सेंसेक्स 195 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी 17,700 के आसपास रहा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-24 04:33 GMT
सेंसेक्स 195 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी 17,700 के आसपास रहा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (24 अप्रैल 2023, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 195.46 अंक यानी कि 0.33% बढ़कर 59,850.52 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.10 पॉइंट यानी कि 0.26% बढ़कर 17,670.10 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1255 शेयरों में तेजी, 796 शेयरों में गिरावट और 136 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख लाभ में रहे, जबकि सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, बीपीसीएल, एनटीपीसी और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर थे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 93.64 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 59,725.99 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 99 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17648.15 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 22.71 अंक यानी 0.04% फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 59,655.06 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी महज 0.40 अंक की तेजी के साथ 17,624.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News