सेंसेक्स 139 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी 17,900 के आसपास रहा

ओपनिंग बेल सेंसेक्स 139 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी 17,900 के आसपास रहा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-21 04:52 GMT
सेंसेक्स 139 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी 17,900 के आसपास रहा
हाईलाइट
  • निफ्टी 39.60 अंक बढ़कर 17
  • 884.20 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 139.96 अंक बढ़कर 60
  • 831.50 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (21 फरवरी 2023, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 139.96 अंक यानी कि 0.23% बढ़कर 60,831.50 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.60 अंक यानी कि 0.22% बढ़कर 17,884.20 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1182 शेयरों में तेजी आई, 681 शेयरों में गिरावट आई और 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। इस दौरान निफ्टी पर एनटीपीसी, टाटा स्टील, एचयूएल, भारती एयरटेल और एचडीएफसी लाइफ प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारने वाले अडानी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक थे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 49.85 अंक यानी कि 0.08% बढ़कर 61052.42 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.30 पॉइंट यानी कि 0.00% बढ़कर 17944.50 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 311.03 अंक यानी कि 0.51% बढ़कर 60,691.54 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 99.60 पॉइंट यानी कि 0.56% बढ़कर 17,844.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News