बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 300 अंक ऊपर, निफ्टी 1670 के करीब
ओपनिंग बेल बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 300 अंक ऊपर, निफ्टी 1670 के करीब
- सेंसेक्स 297 अंकों की बढ़त के साथ खुला
- निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (03 मार्च, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 297 अंकों की बढ़त के साथ 55,766 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 55 अंकों की तेजी लेते हुए 16671 पर कारोबार कर रहा है।
30 रुपए तक महंगा हो सकता है पेट्रोल! जानें कच्चे तेल का आज कितना हुआ असर?
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (02 मार्च, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स 697 अंक की कमी के साथ 55,549 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी सूचकांक 187 अंकों की गिरावट के साथ 16,606 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को भी बाजार में गिरावट जारी रही और सेंसेक्स निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 778 अंकों की गिरावट के साथ 55,469 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक 188 अंकों की गिरावट के साथ 16,606 के स्तर पर बंद हुआ था।