मस्क ने अपने प्राइवेट जेट को ट्रैक करने वाले युवक को किया ब्लॉक

Musk blocked the man who tracked his private jet
मस्क ने अपने प्राइवेट जेट को ट्रैक करने वाले युवक को किया ब्लॉक
ब्लॉक मस्क ने अपने प्राइवेट जेट को ट्रैक करने वाले युवक को किया ब्लॉक
हाईलाइट
  • स्वीने ने एक ट्विटर बॉट बनाया
  • जो मस्क के प्राइवेट जेट को ट्रैक करता है

डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। एलन मस्क ने अपने प्राइवेट जेट की ट्रैकिंग करने वाले युवक जैक स्वीने को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। द गार्जियन के मुताबिक, जैक स्वीने ने एक ट्विटर बॉट बनाया, जो मस्क के प्राइवेट जेट को ट्रैक करता है और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डाटा से इसकी रियल टाइम लोकेशन पोस्ट करता है।

प्रकाशित खबर के अनुसार, मस्क ने इस बॉट को डिलीट करने के लिए पांच हजार डॉलर स्वीने को ऑफर किए थे, लेकिन स्वीने ने 50 हजार डॉलर की मांग की और कहा कि इससे वह अपनी कॉलेज की फीस देगा और टेस्ला की एक कार खरीदेगा।

मस्क और स्वीने के बीच यह बातचीत ट्विटर पर हुई और 26 जनवरी को स्वीने ने कहा कि वह अकांउट डिलीट करने के लिए पैसे की जगह इंटर्नशिप करना चाहेगा।

आईएएनएस

Created On :   2 Feb 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story