ऑटो सेक्टर में मंदी की मार, दो दिन बंद रहेगा मारुति के 2 प्लांट में प्रोडक्शन

ऑटो सेक्टर में मंदी की मार, दो दिन बंद रहेगा मारुति के 2 प्लांट में प्रोडक्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-04 10:06 GMT
ऑटो सेक्टर में मंदी की मार, दो दिन बंद रहेगा मारुति के 2 प्लांट में प्रोडक्शन
हाईलाइट
  • 7 और 9 सितंबर को गुरुग्राम और मानेसर प्लांट में कारों का प्रोडक्शन नहीं होगा
  • इन दो दिनों को नो प्रोडक्शन डे के तौर पर मनाया जाएगा
  • मारुति की ब्रिकी में लगातार गिरावट के कारण ये फैसला लिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने हरियाणा के गुरुग्राम और मानेसर प्लांट को दो दिनों तक बंद रखने का फैसला लिया है। 7 और 9 सितंबर को इन दोनों प्लांट में कारों का प्रोडक्शन नहीं होगा।

बता दें कि इस वक्त ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी की मार से जूझ रहा है। मारुति की ब्रिकी में भी लगातार गिरावट आ रही है जिस कारण ये फैसला लिया गया है।

कंपनी ने बुधवार को अपने बयान में कहा, "दो दिनों को नो प्रोडक्शन डे मनाने का फैसला किया है।" ये फैसला उत्पादन क्षमता को नियंत्रित करने के लिए लिया है। इसके लिए वह समय समय पर प्लांट्स को बंद करती रही है।

अगस्त में, ओणम और गणेश चतुर्थी त्योहारों से ठीक एक महीने पहले, कम से कम तीन दिनों तक शटडाउन हुआ था।

गंभीर मंदी के कारण, ऑटो प्रमुख ने अगस्त में अपने प्रोडक्शन में 33.99 प्रतिशत की कमी की। प्रोडक्शन में कमी का यह लगातार सातवां महीना था।

कंपनी ने अगस्त में कुल 1,11,370 यूनिट का प्रोडक्शन किया, जबकि एक साल इसी महीने में 1,68,725 यूनिट्स का उत्पादन हुआ था।

अगस्त 2018 में 1,66,161 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने यात्री वाहनों का प्रोडक्शन 1,10,214 यूनिट रहा, जो 33.67 प्रतिशत की गिरावट थी।

जुलाई में, ऑटोमेकर ने अपने प्रोडक्शन में 1,33,625 यूनिट की कटौती की थी। यह प्रोडक्शन का  25.15 प्रतिशत है।

1 सितंबर को कंपनी ने अगस्त 2018 की कुल बिक्री की तुलना में 33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी। पिछले महीने ऑटोमेकर ने 1,06,413 यूनिट की बिक्री की जबकि अगस्त 2018 में यह 1,58,189 यूनिट्स रही थी।

घरेलू बाजार की बात करें तो अगस्त 2019 में बिक्री में 34.3 फीसदी की गिरावट देखी गई है। भारतीय बाजार में कंपनी के 97,061 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं, अगस्त 2018 में कंपनी के 1,47,700 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Tags:    

Similar News