Opening bell: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, 300 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 90 ऊपर
Opening bell: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, 300 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 90 ऊपर
- 300 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स
- निफ्टी 90 ऊपर
- भारतीय शेयर बाजार की शानदार शुरुआत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत शानदार हुई है। बीएसई सेंसेक्स करीब 310 अंकों की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ देखा गया है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है।आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 46,592 पर चला गया जो कि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं, निफ्टी भी करीब 100 अंकों की छलांग लगाकर 13,666 पर चला गया जो कि निफ्टी का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
सुबह 9.19 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 307.63 अंकों यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 46,570.80 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 89.20 अंकों यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 13,657.05 पर बना हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स हालांकि बीते सत्र के मुकाबले 310.14 अंकों की तेजी के साथ 46,473.31 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 46,592.04 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर इस दौरान 46,524.72 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 95.25 अंकों की तेजी के साथ 13,663.10 खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,666.45 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर इस दौरान 13,642.75 रहा। बाजार के जानकारों ने बताया कि कोरोना के वैक्सीन की प्रगति और अमेरिका में राहत पैकेज की उम्मीदों से वैश्विक बाजारों में जोरदार तेजी देखी जा रही है जिससे संकेत पाकर भारत के शेयर बाजार में भी बहार है।