आयकर विभाग ने गुजरात में प्रमुख गुटखा वितरक के ठिकानों पर तलाशी ली
गुजरात आयकर विभाग ने गुजरात में प्रमुख गुटखा वितरक के ठिकानों पर तलाशी ली
- आयकर विभाग ने गुटखा वितरक के 15 से अधिक ठिकानों पर अभियान चलाया
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। आयकर विभाग ने गुजरात के एक प्रमुख गुटखा वितरक के ठिकानों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। अहमदाबाद में विभिन्न जगहों पर स्थित 15 से अधिक परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया गया। 16 नवंबर को हुई तलाशी कार्रवाई के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य पाए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया है। इन साक्ष्यों का प्रारंभिक विश्लेषण स्पष्ट रूप से कर योग्य आय की चोरी को इंगित करता है और इसके लिए कई तरह के गलत कार्य किए गए, जैसे बिना हिसाब के सामग्री की खरीद करना, बिक्री को कम करके दिखाना और बिना हिसाब नकदी का व्यय करना।
जब्त सामग्री के आगे के विश्लेषण से पता चलता है कि इन नकद बिक्री का एक हिस्सा हिसाब-किताब में दर्ज ही नहीं किया गया है। तलाशी लेने गई टीम को अचल संपत्तियों में अघोषित निवेश के सबूत भी मिले हैं। तलाशी अभियान में बिना हिसाब वाली करीब 7.50 करोड़ रुपये की नकदी और बिना हिसाब-किताब वाले लगभग 4 करोड़ रुपये के आभूषण बरामद हुए है। बैंक लॉकरों पर भी निषेधाज्ञा लगा दी गई है। अब तक की गई तलाशी कार्रवाई में 100 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब आय का पता चला है। इसमें से समूह ने 30 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय को स्वीकार किया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
(आईएएनएस)