IT विभाग ने रचा इतिहास, एक दिन में दाखिल हुए सबसे ज्यादा 49,29,121 आईटीआर

IT विभाग ने रचा इतिहास, एक दिन में दाखिल हुए सबसे ज्यादा 49,29,121 आईटीआर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-01 13:47 GMT
IT विभाग ने रचा इतिहास, एक दिन में दाखिल हुए सबसे ज्यादा 49,29,121 आईटीआर
हाईलाइट
  • 31 अगस्त को प्रति सेकंड पीक फाइलिंग रेट 196 आईटीआर रहा
  • IT विभाग ने ITR की ई-फाइलिंग में सबसे ऊंची छलांग के साथ इतिहास बनाया है
  • एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 49
  • 29
  • 121 आईटीआर दाखिल किए गए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इनकम टैक्स विभाग ने आयकर रिटर्न (ITR) की ई-फाइलिंग में अब तक की सबसे ऊंची छलांग के साथ इतिहास बनाया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने रविवार को कहा कि 31 अगस्त को एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 49,29,121 आईटीआर दाखिल किए गए।

CBDT ने कहा कि 31 अगस्त को प्रति सेकंड पीक फाइलिंग रेट 196 आईटीआर था और पीक फाइलिंग रेट प्रति मिनिट 7,447 आईटीआर पर था, जबकि पीक फाइलिंग रेट प्रति घंटे 3,87,571 आईटीआर पर था। आई-टी विभाग की इंफॉर्मेशन सिक्यॉरिटी टीम ने पीक पीरियड में सेवाओं को बाधित करने के मकसद से वेबसाइट पर किए गए 2,205 से अधिक हमलों को रोका।

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, "इनकम टैक्स विभाग ने एक इतिहास रच दिया है क्योंकि दुनिया में कहीं भी टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन ने एक ही दिन में इतनी बड़ी ऑनलाइन ई-फाइलिंग आईटीआर हासिल नहीं की है और वह भी इतनी आसानी से। आईटी विभाग सक्रिय रूप से करदाताओं के साथ बातचीत कर उनकी शिकायतों और ई-फाइलिंग संबंधी प्रश्नों का समाधान करने में मदद कर रहा है। इसके लिए उन्हें प्रशंसा भी मिल रही है।"

बता दें कि आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 अगस्त समाप्त हो चुकी है। हालांकि जिन लोगों ने तय समय सीमा के अंदर अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया है वे थोड़ी सी फीस भरकर अब भी अपना रिटर्न दाखिल करा सकते हैं। जिनकी आमदनी 5 लाख रुपये से कम उन्हें 1,000 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा।

5 लाख रुपये से अधिक इनकम वाले टैक्‍सपेयर को 1 सितंबर से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक आयकर रिटर्न दाखिल करने पर 5,000 रुपये और उसके बाद एक जनवरी 2020 से लेकर 31 मार्च, 2020 तक आयकर रिटर्न दाखिल करने पर 10,000 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News