महीने के आखिरी दिन पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ या सस्ता, यहां जानें
Fuel Price Today महीने के आखिरी दिन पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ या सस्ता, यहां जानें
- डीजल के दाम 7वें दिन स्थिर हैं
- पेट्रोल के रेट में नहीं हुआ बदलाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियां (IOC, HPCL BPCL) वैश्विक कच्चे तेल (Crude Oil) में उतार-चढ़ाव के अनुसार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम रोज सुबह 6 बजे तय करती हैं। अगस्त माह के आखिरी दिन (31 अगस्त, मंगलवार) के दाम भी जारी हो गए हैं, जिसके अनुसार पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी कि दोनों ही देशभर में पुरानी कीमत के साथ उपलब्ध होंगे। यह लगातार 7वां दिन है जब ईंधन के भाव में स्थिरता देखी गई है।
बता दें कि बीते कुछ माह में कच्चा तेल महंगा होने के चलते पेट्रोल और डीजल दोनों के ही दाम खूब बढ़ाए गए। जिससे देशभर में एक लीटर पेट्रोल के लिए देश के करीब 19 राज्यों में 100 रुपए से अधिक चुकाना पड़ रहे हैं। वहीं डीजल भी 100 के करीब है।फिलहाल कच्चे तेल के भाव में लगातार गिरावट बनी हुई है। लेकिन सरकारी तेल कंपनियों ने इसका कोई खास लाभ आमजन को नहीं दिया है।
सीबीडीटी ने विवाद से विश्वास योजना के तहत भुगतान की समय सीमा बढ़ाई
113 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.36 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 112.73 रुपए, इसी राज्य के रीवा में पेट्रोल 112.33 रुपए, इंदौर में पेट्रोल 109.95 रुपए, भोपाल में 109.91 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा जयपुर में एक लीटर के लिए 108.42, मुंबई में 107.52 रुपए, हैदराबाद में 105.54 रुपए, बेंगलुरु में 104.98 रुपए, पटना में 103.99, कोलकाता में 101.82 रुपए और नई दिल्ली में 101.49 रुपए चुकाना होंगे।
डीजल ने भी लगाया शतक
इसी तरह श्रीगंगानगर में डीजल 102.6 रुपए प्रति लीटर है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में 100.33 रुपए, रीवा में 99.96 रुपए, इंदौर में 97.78 रुपए, भोपाल में 97.72 रुपए, मुंबई में 96.48 रुपए, चेन्नई में 93.52 और दिल्ली में 88.92 रुपए प्रति लीटर है।
सरकार ने जीएसटी माफी योजना का लाभ उठाने की समय सीमा बढ़ाई
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं BPCL उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।