आज भी मिली राहत, नहीं बदले पेट्रोल- डीजल के दाम

वाहन ईंधन कीमत आज भी मिली राहत, नहीं बदले पेट्रोल- डीजल के दाम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-09 04:03 GMT
आज भी मिली राहत, नहीं बदले पेट्रोल- डीजल के दाम
हाईलाइट
  • डीजल के रेट में भी फेरबदल नहीं हुआ
  • पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की आसमान छू रही कीमतों से इन दिनों राहत मिली हुई है। चुनावी मौसम में भारतीय तेल विपणन कंपनियां (IOC, HPCL BPCL) जनता की मुसीबत को समझने का काम कर रही हैं। ऐसे में सालभर कच्चे तेल पर निर्भर रहने का दावा करने वाली इन ​कंपनियों ने करीब 3 माह से वाहन ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन आमजनों का मानना है कि यह राहत कुछ ही दिन की शेष है। 

दरअसल, इससे पहले भी कई चुनावों में ऐसी राहत मिलती रही है। लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद सरकारी तेल कंपनियां फिर से कच्चे तेल पर निर्भर हो जाती हैं और इसी दावे के साथ पेट्रोल और डीजल के जमकर रेट बढ़ाती हैं। बीते साल में जो बढ़ोतरी हुई, इससे अब तक कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए के पार बना हुआ है। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...

अदाणी ग्रुप ने डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए नई सहायक कंपनी बनाई

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतें...

शहर

पेट्रोल

डीजल

दिल्ली

95.41 रुपए/लीटर

86.67 रुपए/लीटर

मुंबई

109.98 रुपए/लीटर

94.14 रुपए/लीटर

कोलकाता

104.67 रुपए/लीटर

89.79 रुपए/लीटर 

चैन्नई

101.40 रुपए/लीटर

91.43 रुपए/लीटर

भोपाल

107.23 रुपए/लीटर

90.87 रुपए/लीटर

इंदौर

107.26 रुपए/लीटर

90.92 रुपए/लीटर

कारोबार: इंडियन बैंक को 689.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ 

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Tags:    

Similar News