Fuel Price: डीजल की कीमत में 6 पैसे की बढ़ोतरी, पेट्रोल की कीमत स्थिर
Fuel Price: डीजल की कीमत में 6 पैसे की बढ़ोतरी, पेट्रोल की कीमत स्थिर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का असर घरेलू बाजार में दिखाई दे रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार स्थिरता के बाद गिरावट दिखाई दी है। शनिवार (07 दिसंबर) सुबह एक बार फिर पेट्रोल के दाम स्थिरता दिखाई दी।
हालांकि भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि शुक्रवार को पेट्रोल के भाव में 8 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। जबकि डीजल के भाव स्थिर थे। क्या हैं आज देश के महानगरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत, आइए जानते हैं...
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.86 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 80.51 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 77.54 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल का दाम 77.83 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है।
डीजल की कीमत
इसी तरह डीजल की कीमत दिल्ली में 65.84 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में 69.06 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 68.25 रुपए प्रति लीटर है। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए 69.59 रुपए चुकाना होंगे।