Flipkart अब 90 मिनट में पहुंचायेगा किराना सामान, ताजी सब्जियों, मांस और मोबाइल फोन की भी डिलीवरी

Flipkart अब 90 मिनट में पहुंचायेगा किराना सामान, ताजी सब्जियों, मांस और मोबाइल फोन की भी डिलीवरी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-28 15:53 GMT
Flipkart अब 90 मिनट में पहुंचायेगा किराना सामान, ताजी सब्जियों, मांस और मोबाइल फोन की भी डिलीवरी
हाईलाइट
  • फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को किराना सामान की डिलीवरी डेढ़ घंटे के भीतर करने की घोषणा की
  • अमेजॉन किराना सामान के लिये त्वरित डिलीवरी सेवा की पेशकश करती है
  • भारत का खुदरा बाजार वर्तमान में 950 अरब डालर का आंका गया है औ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को किराना सामान की डिलीवरी डेढ़ घंटे के भीतर करने की घोषणा की। कंपनी तेजी से बढ़ते भारतीय खुदरा बाजार में अमेजॉन डॉट कॉम और अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी जियोमार्ट से मुकाबले के तहत यह कदम उठा रही है। फ्लिपकार्ट स्थानीय स्तर पर त्वरित डिलीवरी सेवा ‘फ्लिपकार्ट क्विक’ के तहत 90- मिनट के भीतर किराना सामान के साथ ही ताजी सब्जियों, मांस और मोबाइल फोन पहुंचाएगी। यह सेवा शुरू में बेंगलूरू में चुनींदा स्थानों पर उपलब्ध होगी और उसके बाद वर्ष के अंत तक इसका विस्तार देश के छह बड़े शहरों तक कर दिया जायेगा।

भारत का खुदरा बाजार वर्तमान में 950 अरब डालर का आंका गया है और 2025- 26 तक इसके 1,300 अरब डालर तक पहुंच जाने का अनुमान है। इसमें ई-वाणिज्य कारोबार 78 अरब डालर रहने का अनुमान है जिसके 2025 तक 100 अरब डालर तक पहुंचने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। इसमें किराना सामान का कारोबार सबसे नई श्रेणी है जिसमें ई- वाणिज्य कंपनियां शुरुआत कर रही हैं। 

अमेजॉन किराना सामान के लिये त्वरित डिलीवरी सेवा की पेशकश करती है। इस वर्ग में अलीबाबा के समर्थन वाली बिग बास्केट और मुकेश अंबानी की जियो मार्ट के साथ प्रतिस्पर्घा है। जियो मार्ट व्हट्सऐप का इस्तेमाल करते हुये ग्राहकों को स्थानीय किराना दुकानों से जोड़ने का काम कर रही है। कोरोना वायरस महामारी के बीच सामानो की आनलाइन डिलीवरी ने काफी जोर पकड़ा है। 

Tags:    

Similar News