Resignation: फेसबुक इंडिया पॉलिसी हेड अंखी दास का इस्तीफा, हेट स्पीच को बढ़ावा देने का आरोप लगा था
Resignation: फेसबुक इंडिया पॉलिसी हेड अंखी दास का इस्तीफा, हेट स्पीच को बढ़ावा देने का आरोप लगा था
- पक्षपात के आरोपों के बाद फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी की हेड अंखी दास का इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हेट कंटेंट को रोकने में पक्षपात के आरोपों के बाद फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी की हेड अंखी दास ने इस्तीफ़ा दे दिया है। अंखी भारत के साथ-साथ फेसबुक के दक्षिण और मध्य एशिया की भी डायरेक्टर थीं। अंखी "द वाल स्ट्रीट जर्नल" की एक रिपोर्ट में उनका नाम लिखे जाने के बाद चर्चा में आई थी। रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा गया था कि अंखी बीजेपी और हिंदुत्व समूहों से जुड़े नेताओं की नफरत वाली पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने देतीं। कांग्रेस ने इसकी शिकायत मार्क जकरबर्ग को चिठ्ठी लिख कर भी की थी। हालांकि फेसबुक ने इसके बाद साफ किया था ये आरोप गलत है।
Ankhi Das has decided to step down from her role in Facebook to pursue her interest in public service, says Ajit Mohan, Vice President Managing Director, Facebook India
— ANI (@ANI) October 27, 2020
क्या कहा फेसबुक ने?
अंखी के इस्तीफे के बाद फेसबुक इंडिया ने अपने स्टेटमेंट में कहा, "अंखी दास भारत में शुरुआती फ़ेसबुक कर्मचारियों में से एक हैं और 9 साल से कंपनी के भारत में ग्रोथ के लिए बड़ा रोल प्ले किया है। फेसबुक इंडिया हेड अजीत मोहन ने कहा कि पिछले दो सालों से अंखी दास उनके ही लीडरशिप में काम कर रही थीं और उन्होंने काफ़ी योगदान दिया है। उन्होंने उनकी सर्विस के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। अंखी दास ने अपने को-वर्कर्स को ईमेल किया है जिसमें उन्होंने ये शेयर किया है कि कैसे 2011 से अब तक उनका सफ़र रहा है। उन्होंने शेयर किए गए नोट में कहा कि उन्हें लगता है कि भारत में लोगों को कनेक्ट करने का मिशन पूरा हुआ है।