Closing bell: आज बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली तेजी
Closing bell: आज बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली तेजी
- निफ्टी 14707.80 के स्तर पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 49751.41 के स्तर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (मंगलवार, 23 फरवरी) दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 7.09 अंक की मामूली तेजी के साथ 49751.41 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.10 अंक यानी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 14707.80 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि इससे पहले लगातार पांच दिनों से शेयर बाजार गिरावट पर बंद हो रहा था।
दो दिन राहत के बाद फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें
आज टाटा स्टील, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, ONGC और UPL के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं अडाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, बजाज ऑटो और डिविस लैब के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज PSU बैंक, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज और प्राइवेट बैंक लाल निशान पर बंद हुए। वहीं मेटल, IT, ऑटो, मीडिया, रियल्टी और FMCG हरे निशान पर बंद हुआ।
भारत में बिटक्वाइन पर लग सकता है बैन, RBI ला सकती है डिजिटल करंसी
बता दें कि सुबह सेंसेक्स बीते सत्र से 250.53 अंकों की बढ़त के साथ 49,994.85 पर खुला था। वहीं निफ्टी भी बीते सत्र से 106.55 अंकों की बढ़त के साथ 14,782.25 पर खुला था।