Closing bell: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 51 हजार के पार पहुंचा
Closing bell: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 51 हजार के पार पहुंचा
- निफ्टी 15097.35 के स्तर पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 51039.31 के स्तर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (25 फरवरी, गुरुवार) तेजी के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 257.62 अंक यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 51039.31 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 115.35 अंक यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 15097.35 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि दो दिन से शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। इससे पहले बाजार में गिरावट देखने को मिली थी।
लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से मिली राहत
आज कोल इंडिया, यूपीएल, अडाणी पोर्ट्स, हिंडाल्को और BPCL के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ICICI बैंक, नेस्ले इंडिया, डिविस लैब, LT और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज फाइनेंस सर्विसेज और FMCG के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें IT, PSU बैंक, बैंक, फार्मा, प्राइवेट बैंक, मेटल, ऑटो, मीडिया और रियल्टी शामिल हैं।
भारत में बिटक्वाइन पर लग सकता है बैन, RBI ला सकती है डिजिटल करंसी
आपको बता दें कि आज सुबह भी शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला था। सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी 160 अंकों से ज्यादा चढ़ा था। सेंसेक्स बीते सत्र से 425.92 अंकों की बढ़त के साथ 51,207.61 पर खुला था। जबकि निफ्टी बीते सत्र से 97.85 अंकों की बढ़त के साथ 15,079.85 पर खुला था।