Closing bell: मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 49000 के पार, निफ्टी में भी तेजी 

Closing bell: मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 49000 के पार, निफ्टी में भी तेजी 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-26 10:09 GMT
Closing bell: मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 49000 के पार, निफ्टी में भी तेजी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (26 मार्च, शुक्रवार) मजबूती के साथ बंद हुआ। बाजार में आज दिनभर तेजी रही, इसके बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 568.38 अंक यानी 1.17 फीसदी ऊपर 49008.50 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 182.40 अंक यानी 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 14507.30 के स्तर पर बंद हुआ। 

आज नहीं घटे पेट्रोल- डीजल के दाम, जानें कितनी चुकाना होगी कीमत

आज टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं पावर ग्रिड, UPL, इचर मोटर्स, ITC और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मेटल, FMCG, मीडिया, आईटी, रियल्टी, ऑटो, PSU बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और बैंक शामिल हैं।

अदाणी ग्रीन एनर्जी स्काईपावर ग्लोबल से 50 मेगावाट सौर परिसंपत्ति हासिल करेगा

बता दें कि आज सुबह सेंसेक्स बीते सत्र से 529.13 अंकों की बढ़त के साथ 48,969.25 पर खुला था। वहीं निफ्टी बीते सत्र से 181.40 अंकों की बढ़त के साथ 14,506.30 पर खुला था।

Tags:    

Similar News