चीन : पहली छमाही में ऑनलाइन फुटकर बिक्री 7.3 प्रतिशत बढ़ी
चीन : पहली छमाही में ऑनलाइन फुटकर बिक्री 7.3 प्रतिशत बढ़ी
- चीन : पहली छमाही में ऑनलाइन फुटकर बिक्री 7.3 प्रतिशत बढ़ी
बीजिंग, 31 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता काओ फंग ने कहा कि इस साल के पहले 6 महीनों में चीन की ऑनलाइन फुटकर बिक्री की कुल रकम 515000 करोड़ युआन रही, जो पिछले साल की समान अवधि से 7.3 प्रतिशत बढ़ी।
उल्लेखनीय बात है कि सीमा-पार ऑनलाइन बिक्री में तेजी आयी है।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि देश में ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों की संख्या गत वर्ष से 10 करोड़ अधिक है। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में ई-बिजनस गरीबी उन्मूलन में सक्रिय भूमिका निभा रही है।
आंकड़ों के अनुसार, इस साल के पहले 6 महीने में गांवों में ऑनलाइन फुटकर बिक्री की रकम 76685 करोड़ युआन दर्ज हुई, जो गतवर्ष की समान अवधि से 5 प्रतिशत बढ़ी। राष्ट्रीय स्तर वाली 832 गरीब काउंटियों में ऑनलाइन फुटकर बिक्री की रकम पिछले साल की समान अवधि से 13.3 प्रतिशत बढ़ी।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-- आईएएनएस