विमान ईंधन के दाम में 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी
महंगाई विमान ईंधन के दाम में 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी
- कोलकाता में दाम 1
- 14
- 979.70 रुपये प्रति किलोलीटर
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच विमान ईंधन के दाम बुधवार को 18 प्रतिशत से अधिक बढ़ गये। राष्ट्रीय राजधानी में विमान ईंधन एटीएफ 18.32 प्रतिशत महंगा होकर 1,10,666.29 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया। पहले इसके दाम 93,530.66 रुपये प्रति किलोलीटर थे।
कोलकाता में इसके दाम 1,14,979.70 रुपये प्रति किलोलीटर, मुम्बई में 1,09,119.83 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,14,133.73 रुपये प्रति किलोलीटर हो गये।
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक भानु पटनी ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण कच्चे तेल की कीमतों में आये उछाल की वजह से विमान ईंधन के दाम में इतनी तेजी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि इस साल की शुरूआत से अब तक विमान ईंधन के दाम 40 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ गये हैं।
कर्ज के भारी बोझ तले दबी विमानन कंपनियों को ईंधन के दाम में आयी तेजी से तेज झटका लगा है। कोरोना महामारी के कारण पहले से ही विमानन कंपनियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है।
विमानन कंपनियों की कुल संचालन लागत में से 35 प्रतिशत हिस्सा ईंधन का होता है। भारत में विमान ईंधन पर कर बहुत अधिक है और इसी कारण विमानन उद्योग केंद्र सरकार से लंबे समय से आग्रह कर रहा है कि विमान ईंधन को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाये जैसा कि शिपिंग क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले बंकर डीजल को लाया गया है।
आईएएनएस