Bollywood: इन एक्टर्स ने कम उम्र में किया सुसाइड, एक की मौत पर तो था बॉलीवुड हैरान
Bollywood: इन एक्टर्स ने कम उम्र में किया सुसाइड, एक की मौत पर तो था बॉलीवुड हैरान
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। कहते हैं मुम्बई सपनों की दुनिया है। यहां कई लोग अपने सपने लेकर आते हैं... लेकिन कुछ के सपने पूरे होते हैं और कुछ के अधूरे रह जाते हैं। कई बार इन सपनों का बोझ इतना ज्यादा होता है कि लोग बर्दाश्त नहीं कर पाते और आत्महत्या जैसी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। हालही में टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने भी आत्महत्या की। सेजल सीरियल "दिल तो हैप्पी है जी" में मुख्य भूमिका में थीं। बताया जा रहा है कि उन्होंने निजी परेशानियों के चलते यह कदम उठाया। लेकिन सिर्फ सेजल ही नहीं और भी कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने कम उम्र में निजी परेशानियों और अधूरे सपनों के कारण आत्महत्या जैसा कदम उठाया। आइए जानते हैं उनके बारे में।
मॉडल और अभिनेत्री नफीसा जोसेफ ने अपने अपार्टमेंट में 29 जुलाई 2004 को फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। वह इस बिल्डिंग में तीसरे माले पर रहती थीं। उस वक्त नफीसा के घरवालों ने पुलिस के इसे आत्महत्या बताने पर यकीन नहींं किया था। नफीसा 1997 में मिस यूनिवर्स की फाइनलिस्ट में से एक थीं। मौत के वक्त उनकी उम्र 26 साल थी।
असिस्टेंट डायरेक्टर और लेखक रविशंकर आलोक ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। वे लंबे समय से काम ना मिलने के कारण डिप्रेशन में थे। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत नाना पाटेकर की फिल्म 'अब तक छप्पन' से की थी।
मॉडल और अभिनेत्री कुलजीत रंधावा ने भी जिंदगी से तंग आकर साल 2006 में ऐसा कदम उठाया। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं जिंदगी के प्रेशर को और ज्यादा झेल नहीं सकती। इसलिए अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला लिया है। वे अपने समय की जानी मानी एक्ट्रेस थीं। उन्होंने 'रिश्ते', 'आहट', 'सरहदें', 'कहता है दिल', 'कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन', 'कोहिनूर' जैसे सीरियल्म में काम किया था।
राहुल दीक्षित ने 30 जनवरी, 2019 को आत्महत्या की थी। उनका शव भी उनके घर में फंदे से लटका मिला था। उनकी उम्र उस वक्त महज 28 साल थी।
27 दिसम्बर का वह दिन टेलीविजन जगत के लोगों के लिए चौकाने वाला पल था। जब टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने इस दुनिया को अलविदा कहा। कुशल ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। साथ ही उनके पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें लिखा था कि अपनी मौत के जिम्मेदार वे खुद हैं।
फेमस टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार करने वाली एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की मौत से भी लोग हैरान रह गए थे। उन्होंने भी साल 2016 में अपने मुम्बई स्थित घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या की थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 25 साल थी।
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जिया खान ने भी फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत से बॉलीवुड को बहुत बड़ा झटका लगा था। उन्होंने एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को इस सुसाइड की वजह बताया और मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा। उस वक्त उनकी उम्र 25 साल थी।