फिल्म भारत का चौथा पोस्टर रिलीज, नेवी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे सलमान
फिल्म भारत का चौथा पोस्टर रिलीज, नेवी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे सलमान
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। सलमान की फिल्म भारत का चौथा पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। सलमान खान ने इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा कि "मेरी मिट्टी, मेरा देश, भारत को सलाम।" इस पोस्टर में सलमान के साथ कटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं। वहीं सलमान इसमें नेवी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं।
Meri Mitti. Mera Desh!#BharatKoSalaam @Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @DishPatani @WhoSunilGrover @sonalikulkarni @norafatehi @iaasifsheikh @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries pic.twitter.com/Q2Wrain1UO
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 18, 2019
Aur phir humare zindagi mein aayi "Madam Sir" #KatrinaKaif #BharatKaJunoon@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #Tabu @bindasbhidu @DishPatani @WhoSunilGrover @sonalikulkarni @norafatehi @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries pic.twitter.com/qYrN389i16
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 17, 2019
इसके पहले सलमान ने जो पोस्टर शेयर किया था। उसमें कैटरीना का लुक सामने आया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए, सलमान ने कैप्शन में लिखा कि "...और फिर हमारी जिंदगी में आईं मैडम सर।" कैटरीना इस पोस्टर में कर्ल हेयर के साथ बहुत ही खूबसूरत लग रही है। उन्हें देखकर समझ आता है कि उनका किरदार बहुत ही स्ट्रॉग है और अलग है। इस पोस्टर में 1970 है। वहीं नीचे की तरफ कई लोग नजर आ रहे हैं।
सलमान द्वारा रिलीज किए गए पहले पोस्टर में 2010 और दूसरे पोस्टर में 1964 के वक्त को दिखाने की कोशिश की गई है। इस फिल्म में एक व्यक्ति के जीवन को दर्शाया गया है। इसके पहले जो पोस्टर रिलीज हुआ था। उसमें सलमान एक बूढ़े की भूमिका में थे। पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा है कि "जितने सफेद बाल मेरे सर और दाढ़ी पर हैं, उससे कई ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है।" इस लुक में भी सलमान के फैंस उन्हें पसंद कर रहे हैं। उनके फैंस का कहना है कि भाई की बात ही अलग है।
फिल्म भारत का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। इसके पहले भी दोनों "सुल्तान" और "टाइगर जिंदा है" जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भी बॉक्स आफिस पर अच्छा कमाल करेगी। फिल्म में वह 18 से 60 साल तक की उम्र का किरदार निभाएंगे। यह काफी दिलचस्प होगा। रिर्पोट के मुताबिक यह फिल्म "Ode To My Father"का हिंदी रीमेक है।