राजेश खन्ना को अपना स्टारडम से था बहुत प्यार, आखिरी वक्त में ये विज्ञापन कर दिया था सबूत
राजेश खन्ना को अपना स्टारडम से था बहुत प्यार, आखिरी वक्त में ये विज्ञापन कर दिया था सबूत
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। "जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं!" इस छोटे से डायलॉग से बहुत बड़ी बात दुनिया को सिखाने वाले राजेश खन्ना की आज पुण्यतिथि है। वे बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें सुपरस्टार का तमगा मिला था। उन्होंने अपने रोमांटिक अंदाज से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। राजेश खन्ना जब फिल्म इंडस्ट्री से दूर हुए तो उन्हें इस बात का बहुत अफसोस था। उन्हें अपने स्टारडम से बहुत प्यार था और वे कभी भी इसे खोना नहीं चाहते थे। ऐसे कई किस्से हैं, जिससे यह पता चलता है कि उनका स्टारडम उनके लिए कितना मायने रखता है। आखिरी के वक्त ने उन्होंने एक विज्ञापन कर इस बात का सबूत भी दिया था।
राजेश के फैंस जितना प्यार उनसे करते थे, राजेश भी उनसे उतना ही प्यार करते थे। एक पंखा कंपनी के लिए राजेश खन्ना द्वारा किया गया ये विज्ञापन भी इस बात का सुबूत था कि वे अपने फैन्स से कितना प्यार करते थे। जिंदगी के आखिरी दिनों में राजेश खन्ना ने ये विज्ञापन किया था। एंड में था कि हवा बदल सकती है, लेकिन फैंस नहीं। उन्होंने कहा था बाबू मोशाय मेरे फैंस मुझसे कोई नहीं छीन सकता।
फिल्में फ्लॉप होने के बाद फिल्मी दुनिया की पत्रिकाओं में राजेश का स्टारडम जाने जैसी बातें लिखी जाने लगीं। इस बात से राजेश बहुत चिढ़ गए। एक बार उन्होंने ऐसे मुश्किल वक्त में विवादास्पद बयान भी दे दिया- मेरी फिल्में फ्लॉप हुई हैं, मैं नहीं।
70 के दशक में राजेश ने कई ऐसी फ़िल्में कीं जो अच्छी नहीं चलीं। राजेश खन्ना के बर्ताव के चलते राइटर्स और खुन्नस खा गए और वे अमिताभ के लिए फिल्में लिखने लगे।
बॉलीवुड में अमिताभ की फिल्में जब हिट होने लगी तो राजेश की फिल्में फ्लॉप होना शुरु हो गई। इस बात से राजेश का सख्त जलन होने लगी।