लता मंगेशकर का 90 वां जन्मदिन होगा खास, डॉटर ऑफ द नेशन के खिताब से किया जाएगा सम्मानित
लता मंगेशकर का 90 वां जन्मदिन होगा खास, डॉटर ऑफ द नेशन के खिताब से किया जाएगा सम्मानित
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर 28 सितम्बर को अपना 90 वां जन्मदिन मनाने वाली हैं। इस खास मौके पर नरेंद्र मोदी सरकार ने सरकार ने उन्हें डॉटर ऑफ द नेशन के खिताब से सम्मानित करने की योजना बनाई है।
बता दें लता मंगेशकर पिछले सात दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी आवाज का जलवा बिखेर रही हैं। उनके इसी योगदान के चलते उनके 90 वें जन्मदिन पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर को खास बनाने के लिए कवि-गीतकार प्रसून जोशी ने इस अवसर के लिए एक विशेष गीत लिखा है।
सूत्रों के अनुसार सरकार ने कहा कि "मोदीजी लताजी की आवाज़ के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। वह भारतीय राष्ट्र की सामूहिक आवाज़ का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका सम्मान करना राष्ट्र की बेटी का सम्मान करना है और यही हम उनके 90 वें जन्मदिन पर आधिकारिक तौर पर उन्हें नामित करेंगे।"