साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनीं मिशन मंगल, ये है पहले दिन का कलेक्शन

साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनीं मिशन मंगल, ये है पहले दिन का कलेक्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-16 07:27 GMT
साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनीं मिशन मंगल, ये है पहले दिन का कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अक्षय कुमार के लिए स्वतंत्रता और राखी का त्योहार एक नई सौगात लेकर आया। उनकी फिल्म मिशन मंगल को जबरदस्त ओपनिंग मिली और यह फिल्म अक्षय के कॅरियर की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई। साथ ही साल की दूसरी सबसे बड़ी ​ओपनिंग फिल्म भी। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने पहले दिन फिल्म की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं। इसके अनुसार फिल्म ने 29.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

बता दें इससे पहले सलमान की फिल्म भारत को जबरदस्त ओपनिंग मिली थी। भारत ने पहले दिन 42.30 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म अभी भी साल 2019 की पहली हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म है। वहीं फिल्म मिशन मंगल दूसरे स्थान पर हैं, जिसने 29 करोड़ रुपये की कमाई की है। 


साल की हाइएस्ट ओपनर फिल्में

1. भारत: 42.30 करोड़

2. कलंक : 21.60 करोड़

3. केसरी 21.06 करोड़

4. गलीबॉय : 19.40 करोड़

5. टोटल धमाल : 16.50 करोड़

पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय की फिल्म गोल्ड रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 25.25 करोड़ की कमाई की थी। पिछले कुछ सालों से स्वतंत्रता दिवस पर अ़क्षय की फिल्में रिलीज हो रही हैं और उन​ फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन ​इस प्रकार है। 


अक्षय के करियर की फर्स्ट डे टॉप ओपनर

2016: रुस्तम (14.11 करोड़)

2017: टॉयलेट एक प्रेमकथा (13.10 करोड़)

2018: गोल्ड (25.25 करोड़)

2019: मिशन मंगल (29.16 करोड़)

फिल्म मिशन मंगल की बात करें तो फिल्म में अक्षय के साथ तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, नित्या मेननख्, कीर्ति कुल्हाड़ी और शरमन जोशी हैं। फिल्म का डायरेक्शन जगन शक्ति ने किया है। 

Tags:    

Similar News