B'day: फिल्मी पर्दे पर प्रेम कहानियां बुनने वाले यश चोपड़ा की मुमताज संग प्रेम कहानी रह गई थी अधूरी

B'day: फिल्मी पर्दे पर प्रेम कहानियां बुनने वाले यश चोपड़ा की मुमताज संग प्रेम कहानी रह गई थी अधूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-27 02:08 GMT
B'day: फिल्मी पर्दे पर प्रेम कहानियां बुनने वाले यश चोपड़ा की मुमताज संग प्रेम कहानी रह गई थी अधूरी

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के फेमस निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा की आज बर्थ एनिवर्सरी है। यश चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक थे। उनका जन्म 27 सितम्बर 1932 को पंजाब में हुआ था। अपने फिल्मी कॅरियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में बनाई है। "धूल का फूल" उनकी ​पहली फिल्म थी। लेकिन उन्हें पहचान फिल्म "वक्त" से मिली, जो 1965 में आई थी। अलग-अलग दौर में विभिन्न तरह की फिल्में बनाने वाले यश चोपड़ा ने हमेशा समाज की नब्ज थामकर पर्दे पर प्रेम कहानियों को बुनने का प्रयास किया। सिनेमा में उनके योगदान के चलते भारत सरकार उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित कर चुकी है। यश चोपड़ा ने अपना पूरा जीवन सिनेमा को दे दिया और 21 अक्टूबर 2012 को इस ​दुनिया को अलविदा कह दिया। 

Tags:    

Similar News