जुहू कब्रिस्तान में दिलीप कुमार को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, राजकीय सम्मान से दी गई अंतिम विदाई

जुहू कब्रिस्तान में दिलीप कुमार को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, राजकीय सम्मान से दी गई अंतिम विदाई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-07 11:26 GMT
जुहू कब्रिस्तान में दिलीप कुमार को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, राजकीय सम्मान से दी गई अंतिम विदाई

डिजिटल डेस्क,मुंबई। हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। इस खबर को सुनकर पूरे देश में शोक की लहर है। बता दें कि, दिलीप कुमार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई और मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके अंतिम दर्शन के दौरान सायरा बानो बुरी तरह रोती हुई नजर आई।

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के बहुत करीब थे। वहीं सायरा बानो भी शाहरुख को अपने बेटे की तरह प्यार करती है। जब किंग खान दिलीप कुमार की अंतिम विदाई से पहले घर पहुंचे तो सायरा उन्हें देखकर बुरी तरह रोने लगी। सायरा की ऐसी हालत देखकर शाहरुख भी जमीन पर सायरा के बगल में बैठकर उन्हें कंधा देते हुए नजर आए। दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

दिलीप कुमार के साथ हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है। बता दें कि, 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार ने पत्नी सायरा बानो और परिवार वालो के सामने अंतिम सांसें ली। दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटकर उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। दिवंगत अभिनेता के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सितारें उनके घर पहुंचे थे।



 

Tags:    

Similar News