जरूरतमंदों के लिए आगे आईं जैकलीन फर्नांडीज, खाना बनाकर लोगों में बांटा
जरूरतमंदों के लिए आगे आईं जैकलीन फर्नांडीज, खाना बनाकर लोगों में बांटा
डिजिटल डेस्क,मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर में लाखों लोगों की सांसे रुक गई। लोगों का हाल-बेहाल है और चारों तरफ बस एक ही आवाज है कि, किसी तरह ये तबाही रुक जाए। ऐसे में सोनू सूद के बाद कई सितारें लगातार जरुरतमंदों की मदद के लिए सामने आ रहे है। इस लिस्ट में अब जैकलीन फर्नांडीज का नाम भी शामिल हो गया है। हाल ही में जैकलीन ने जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और अपने हाथों से खाना बनाकर लोगों में बांटा है, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
देखिए, जैकलीन का पोस्ट
.@Asli_Jacqueline visits Roti Bank in Mumbai as a collaborative effort with her YOLO foundation to help provide food to people on the city. pic.twitter.com/Rg8T5rogP0
— Filmfare (@filmfare) May 6, 2021
- कुछ समय पहले ही जैकलीन ने "योलो फाउंडेशन" (यू ओनली लाइव वन्स) की स्थापना की, जिसके जरिए वो लोगों की मदद कर रही है।
- जैकलीन फर्नांडीज इस फाउंडेशन के लॉन्च करते हुए एक ट्वीट शेयर किया था और लिखा कि, "हमें एक जीवन मिला है, हम लोगों की मदद करके बहुत कुछ बदल सकते है। मुझे येलो फाउंडेशन की घोषणा करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है। इस मुश्किल समय में कई लोगों की मदद करने के लिए काम करने का मौका मिल रहा है। हम हर तरह से जरूरतमंद लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।"
- जैकलीन फर्नांडीज ने करीब 1 लाख जरूरतमंदों को खाना खिलाने का जिम्मा उठाया है और इस फाउंडेशन के साथ मिलकर एक्ट्रेस मुंबई की सड़कों पर कई लोगों को खाना खिलाती दिखाई दे रही है।
- इन तस्वीरों में जैकलीन खुद जरूरतमंदों के लिए खाना बना रही हैं और स्टॉल लगाकर लोगों को खाना परोस भी रही हैं।
- जैकलीन फर्नांडीज के फैंस उनकी इस नेक पहल की खूब तारीफ कर रहे हैं।
We have this one life, let’s do whatever we can to make a difference in this world!! I am proud to announce the launch of the YOLO Foundation; an initiative to Create and Share Stories of Kindness
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) May 4, 2021
In these challenging times, the Yolo Foundation has partnered pic.twitter.com/6ljsRVEDK7